वन्य जीव सरंक्षण सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय कुरई में विविध प्रतियोगिता आयोजित
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई, सिवनी में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सरंक्षण सप्ताह मनाया गया। इस दौरान वन्य जीवों के सरंक्षण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता की पहल के तहत महाविद्यालय में पोस्टर, नारा लेखन व निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इन प्रयियोगिताओं में अनम खान, सदफ नाज, किम्मी पराते, शिफा अंजुम, रेहाना खान, निकिता नागवंशी, मनीषा भलावी ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में श्रीमती तीजेश्वरी पारधी, डॉ कंचनबाला डावर, जयप्रकाश मेरावी का योगदान रहा। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. पंकज गहरवार ने कहा कि वन्य जीव सरंक्षण सप्ताह के अवसर पर सभी वन्यजीव और पर्यावरण प्रेमियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ प्रेषित की और कहा कि वन्य जीव हमारे पर्यावरण की शोभा हैं। आइये, इस दिवस पर हम सभी मिलकर संकल्प लें कि मानव और प्रकृति के कल्याण हेतु वन्यजीवों तथा वनस्पतियों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता को बढ़ावा देंगे- "वन्य जीव हैं, प्रकृति का वरदान, करना सीखो इनका सम्मान"।
Tags
शिक्षा समाचार