झोला छाप डॉक्टर के इलाज में एक बार फिर एक महिला ने गंवाई जान
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान एक बार एक फिर महिला ने अपनी जान गवा दी है। मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र के अलीपुर बाजार का से जुड़ा है जहां उमरि गांव निवासी तफजुल निशा पत्नी मोहम्मद हदीस अपना इलाज करने के लिए अलीपुर बाजार में स्थित डाक्टर प्रजापति के मेडिकल स्टोर पर गई थी। झोलाछाप डाक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से वृद्धि महिला के मुह से झाग निकलने लगी। तब आरोपी झोलाछाप डाक्टर उस महिला को 108 एम्बुलेंस बुलाकर फौरन सीएचसी अखंडनगर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के बेटे का कहना है कि मेरा माँ घर से पैदल चल कर आरोपी डाक्टर के डिस्पेंसरी पर पहुंची थी। बेटे ने बताया माँ के हाथ पैर में थोड़ा तकलीफ थी लेकिन डाक्टर के गलत इलाज से मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं रही। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी अखंड नगर ने बताया महिला को जब यहां लाया गया उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी, साथ ही उन्होंने कहा कि डाक्टर प्रजापति का मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित हो रहा है जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। उन्होंने बताया फिलहाल आरोपी डाक्टर पुलिस हिरासत में हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
Tags
अपराध समाचार