बिछुआ ग्राम चीचगांव में किया गया गांधी चौपाल का आयोजन

बिछुआ ग्राम चीचगांव में किया गया गांधी चौपाल का आयोजन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। म्रध्यप्रदेश कांग्रेस कमेठी यशस्वी अध्यक्ष कमलनाथ एवं जिले युवा सासंद नकुलनाथ के निर्देश पर आज बिछुआ ग्राम खमारपानी, चीचगांव, धनेगांव में क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी, ब्लाक प्रभारी पूनाराम बाविस्टाले, प्रर्यवेक्षक संजय परतेती, ब्लाक अध्यक्ष के विशेष उपस्थित में गांधी चौपाल का आयोज़न किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुजीत चौधरी ने राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी की विचारधारा और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। वहीं भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से देश की एकता अखंडता कायम रखने हेतु विचार रखे। साथ ही ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर ने भारत जोड़ों यात्रा के उद्देश्य, उपदेश को कार्यकर्ताओं के बीच रखा।कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुये कहा अब समय आ गया है कि भाजपा की विफलताओं को जनमानस तक पहुंचाया जाय। किस प्रकार भाजपा के लोग धर्म और जाति के नाम बांटकर अपनी राजनैतिक आकांक्षाओं पूरा कर रहे। मौजूदा सरकार किसान और गरीब विरोधी सरकार है। 15 महिनें सरकार में हमारे नेता कमलनाथ ने किसानों कर्ज माफ, डबल पेंशन और हर महिने 100 रुपये में बिजली देना काम किया गया है। यह सब कामों हम सभी मिलकर जनमानस तक पहुंचना है। विधायक सुजीत चौधरी, ब्लाक प्रभारी पूनाराम बाविस्टाले, प्रर्यवेक्षक संजय परतेती, ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश साहू, इरफान पटेल, नगर अध्यक्ष सन्नी राजपूत, देवाराम पहाड़े, सुरेश साहु, क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बंशी उईके, युवराज देशमुख, किरण कोड़पे, ललित डोगरे, गजानन्द प्रद्रे, साजिद कुरैशी, सुभाष सराठे, अनकलाल सराठे, भंगीलाल कुमरे, देवेन्द्र कुमार उमरेठे, मानिकराव मर्सकोले, संजीव उईके, अनिल उच्चसरे, शंकर परतेती, दुर्गेश गोदेवार, मोहित साहु सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।


*ग्राम चीचगांव में*  -  संरपच छत्तरलाल उईके,उपसंरपच कैलाश टेकाम,श्रावण यहिके,शिवराम कोकोड़े,तुलसीराम उईके,जगदीश परतेती,पिल्लेराम नौरे,ईशनाथ नौरे,ब्रम्हण ,कारेलाल नौरे,भगराव बट्टी,रोशन बट्टी,विशाल भलावी,निलेश कोकोड़े,श्रीमति नीतू बरकड़े,सुखियां ककोड़े,श्रीमति कला उईके,इंदिरा यहिके,श्रीमति अर्चना नौरे सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम धनेगांव चौपाल आयोजित किया गया जिसमें जानिकराम मर्सकोले, मानिकराव मर्सकोले, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पा उईके, जनपद सदस्य राजेंद्र सिल्लु, कृष्णा सोनटाके, कैलाश बोपटे, पिलाजी उईके संरपच, बबलू अवभरे, लखन उईके, देवेन्द्र साहु, रामकृष्णा गजभिये, संरपच कैजु कुमरे, धुद्दू भलावी, भगतराम उईके, तुलसीराम बाड़ीवार,डोमा मर्सकोले, सुखदेव सरयाम, दिलिप कोल्हे, ज्ञानदांस ककोड़ियां सहित धनेगांव ग्रामवासी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال