शासकीय महाविद्यालय कुरई में बुक रीडिंग क्लब बनने से विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर

शासकीय महाविद्यालय कुरई में बुक रीडिंग क्लब बनने से विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर

केएमबी नीरज डेहरिया
 
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई, सिवनी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में बुक रींडिग क्लब बनाया गया। छात्रों में पढ़ने की आदत डालने और किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु यह नवाचार किया जा रहा है। टी.पी.ओ. प्रो0 पंकज गहरवार ने यह नवाचारी कदम उठाया। इस क्लब के सदस्य विद्यार्थी कोर्स के अलावा प्रेरणा देने वाली अन्य किताबों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की किताबें भी पढ़ सकेंगें। अभी इसकी शुरूआत छोटे स्तर पर हुई हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास एवं कॅरियर मार्गदर्शन हेतु दृष्टिपथ उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थी अभिरूचि से इस दृष्टिपथ को पढ़ रहें हैं। टी.पी.ओ. पंकज गहरवार ने बताया कोर्स की किताबों के अलावा भी सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरक किताबों को पढ़ना जरूरी है, ताकि विद्यार्थी किसी भी विषय पर मौलिक विचार अभिव्यक्त कर सकें। रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. श्रुति अवस्थी ने कहा कि ‘‘जितनी अधिक आपकी लर्निंग बढेगी उतनी अधिक आपकी अर्निंग बढेगी।’’ श्रीमति तीजेश्वरी पारधी ने कहा कि ‘‘जीवन में सफल होने के लिए रीडिंग हैबिट होना जरूरी है ताकि हम अपडेट रहें।’’ डाॅ. कंचनबाला डावर ने कहा कि ‘‘हमें सूचनाओं से अद्यतन रहना जरूरी है, क्योंकि ज्ञान ही सद्गुण है।’’ जयप्रकाश मेरावी ने कहा कि ‘‘किताब हमारी ओर आपकी सबसे अच्छी दोस्त है।’’ इस क्लब के सदस्य विद्यार्थियों में किम्मी पराते, अभिषेक नागवंशी, शिफा अंजुम, रेहाना खान, निकिता नागवंशी, शिवम शिव, शुभम सोनी, राजकली भलावी, रोहित मरकाम, ईशा लाजेंवार, सदफ नाज, फिजा खान, सानिया अंजुम, पूजा डोंगरे इत्यादि विद्यार्थी शामिल हैं। इस अवसर पर इन विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि हम इस क्लब की उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगें और अन्य विद्यार्थी को भी इस क्लब से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगें,क्योंकि किताब पढ़ने से एकाग्रता एवं सोचने की क्षमता बढ़ती है। क्लब प्रभारी प्रो0 पंकज गहरवार ने कहा कि हमें सूचना क्रांति के इस दौर में हर पल अद्यतन रहने की जरूरत है। मशहूर शायर ताज भोपाली ने कहा था कि ‘‘तुम्हारी बज्म के बाहर भी एक दुनिया है, मेरे हुजुर बड़ा जुर्म है ये बेखबरी’’। कुरई महाविद्यालय के द्वारा बनाये गए रीडिंग क्लब की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना भोपाल के निदेशक ने सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सभी महाविद्यालय के लिए अनुकरणीय हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال