जिले में नहीं थम रहा है डेंगू संक्रमण का खतरा, रोज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं डेंगू के मरीज

जिले में नहीं थम रहा है डेंगू संक्रमण का खतरा, रोज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं डेंगू के मरीज

केएमबी रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। जिले में डेंगू संक्रमण का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। नित रोज बड़ी संख्या में डेंगू से संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा भी हैरान और परेशान है। शनिवार को भी जांच में डेंगू के 22 मरीज नए मिले हैं। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य महकमा हर संभव प्रयास कर रहा है। मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर कैंप लगाकर डेंगू का परीक्षण कर रही है। इसके बावजूद भी डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में डेंगू का स्पेशल वार्ड बनाया गया है। पिछले एक पखवाड़े में कई लोगों की जान डेंगू के कारण चली गई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए सर्विलांस टीमें गठित की जा रही हैं। अस्पतालों में बेहतर इलाज एवं जांच पड़ताल के लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डेंगू संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है कि लोग सावधानी बरतें एवं सतर्क रहें। अपने आसपास गंदगी एवं जल जमाव न होने दें साथ है ही बुखार से पीड़ित होने पर बिना विलंब किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और चिकित्सक के परामर्श से ही दवा का प्रयोग करें। यह भी ध्यान दें कि डेंगू का मच्छर अधिक ऊपर उड़ नहीं पाता है, इसलिए वह घुटनों के नीचे अधिकतर डंक मारता है। इसलिए फुल बाजू की शर्ट एवं पेंट के साथ जूते और मोजे का यथासंभव प्रयोग करें ताकि डेंगू संक्रमण के कहर से बचा जा सके।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال