गुरु जी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई
बिछुआ। गुरुजी प्राथमिक शिक्षक संघ बैठक का आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक कार कहानी संगठन किया गया व 30 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर जाने की कार्य योजना बनाई गई। कारखाने के अध्यक्ष सिरदार भलावी ने बताया कि सत्संग गुरुजी शिक्षक संघ का गठन किया गया जिसकी कार्यकारिणी तैयार कर 30 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर वरिष्ठता के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु रणनीति बनाई गई। सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष श्रीदयाल भलावी, उपाध्यक्ष बालकराम सोनी, सचिव नंदकिशोर झामरे, कोषाध्यक्ष बलदेव पवार, सह कोषाध्यक्ष मनराज सलामे, सह सचिव राधा बोपटे, हबीब उर रहमान सह मीडिया प्रभारी, श्याम प्रसाद वर्मा, सह सचिव गोरे, सिंह शीलू संरक्षक एच एस मंगरोले ब्लॉक संरक्षक योजक एचआर मंगरोले उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार