नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर स्कूल में गरबा कार्यक्रम में झूमें छात्र-छात्राएं
बिछुआ। विद्या विहार पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नवरात्रि के पावन पर्व पर छात्र छात्राओं ने अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी अवसर पर विद्यालय में भजन देवी भक्ति गीतों के साथ बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए। संचालक शैलेश चोपड़े ने बताया कि अपनी संस्कृति को बचाने एवं बच्चों में, संस्कारक्षम वातावरण निर्मित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके बाद गरबा की मस्ती में सभी घंटों झूमते रहे। ओढ़ के अंधेरा मैं तो पिया से मिलन गई, रंगीलो म्हारो ढोलना अररर-अररर, उड़ी -उड़ी जाए-उड़ी जाए दिल की पतंग लेके, हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली, तूने मुझे बुलाया शेरो वालिए, ढोल बाजे-ढोल बाजे-ढोल बाजे कि बाजे डम-डम ढोल समेत अन्य गीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी ने जमकर गरबा का आनंद लिया। कभी बच्चियों की टोली तो कभी बड़े बच्चों की टोली सभी ने मिलकर गरबा किया।नवरात्रि के गरबा प्रोग्राम में स्कूल में सभी छोटे छोटे बच्चे अच्छी अच्छी फैंसी फैंसी ड्रेस पहनकर आए। सभी ने यहां पर गरबा नृत्य किया। सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों के साथ अध्यापकों एवम पालकों ने भी यहां पर गरबा और छोटे बच्चों के साथ में नृत्य का भी आनंद लिया।
Tags
विविध समाचार