पशु क्रूरता: तहसील में घुसे सांड को आग की लपटों से भगाने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में पशु क्रूरता सामने आई है। शुक्रवार को अमेठी तहसील परिसर में एक सांड घुस गया। इसके बाद एक आदमी ने आग की लपटों के सहारे सांड को भगाने की कोशिश करने लगा।आग की लपटों से सांड झुलसकर इधर-उधर भागने लगा। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए सांड का तत्काल इलाज और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिया। वायरल वीडियो में एक आदमी टोपी लगाए हुए है और गले में गमछा डाले हुए हैं।आदमी आग की लपटों के सहारे सांड के ऊपर फेंक कर उसे बाहर भागने की कोशिश कर रहा है। जिससे सांड इधर उधर भागते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ लपटें आदमी के ऊपर भी पड़ती हैं।आदमी सांड पर डंडे से भी प्रहार करता है। मौके पर सफेद शर्ट और खाकी वर्दी में भी दो लोग हाथ में डंडा लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। अभी वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती है। घटना का वीडियो संज्ञान में आने के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्र ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सांड की खोजबीन कर उसके इलाज कराए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएम ने एसपी से वार्ता कर संबंधित व्यक्ति की तलाश कर उस पर मुकदमा दर्ज कराने को कहा है।डीएम ने बताया कि घटना निंदनीय है। पशुओं के प्रति ऐसी क्रूरता पूरी तरह से गलत है।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को इलाज के लिए कहा गया है। जो भी घटना में दोषी है उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुंशी रमेश कुमार यादव के रूप में की गई है।इंस्पेक्टर अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार