मूसलाधार बारिश के चलते नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर धंसी सड़क
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। भीषण एवं भारी बारिश की चपेट में आने से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी नहीं बच सका। अभी कुछ महीने पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण कर आम जनता को समर्पित किया गया था। विगत दिनों हुए भारी बारिश को यह एक्सप्रेस वे भी नहीं झेल सका और सड़क धंस जाने के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आवागमन घंटो बाधित रहा। भारी बारिश के चलते सड़क धंस गई। सड़क धंसने से करीब 15 फिट का एक्सप्रेस वे पर गढ्ढा हो गया। गढ्ढे में लखनऊ की ओर जा रही कार घुस गई। पीछे आ रही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोग बाल बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त कार सवार को मामूली चोट आई। सूचना पर पुलिस और यूपीडा राहत कार्य की गाड़ी एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एक्सप्रेस वे पर आ रही गाड़ियों का रूट डायवर्जन किया। अभी बीते नवम्बर माह में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था। उद्घाटन एवं लोकार्पण के एक वर्ष के भीतर हुये गढ्ढे ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। हलियापुर थानाक्षेत्र के 83 किलोमीटर पर एक्सप्रेसवे की सड़क धंस जाने के कारण आवागमन बाधित हो जाने से अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।
Tags
विविध समाचार