डेंजर जोन बने गोमती नदी के पुल से फिर एक महिला ने लगाई छलांग
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सोहगौली गांव की सरोज यादव नाम की एक महिला के गोमती नदी में छलांग लगा लेने से ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों में खलबली मची हुई है। महिला की नदी में छलांग लगा लेने की घटना को सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा महिला के नदी में छलांग लगा लेने की सूचना कुड़वार पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष संदीप राय पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी। मालूम हो कि कुड़वार थाना क्षेत्र में स्थित गोमती नदी का पुल डेंजर जोन बन चुका है। पखवाड़े भर के भीतर पुल से गोमती नदी में छलांग लगाने की यह तीसरी घटना है। इस घटना के पूर्व पखवाड़े भर के भीतर गोमती नदी में दो और लोगों ने अपनी जीवन लीला को समाप्त करने के लिए छलांग लगाई थी। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष कुड़वार संदीप राय से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार वाले महिला की तलाश कर रहे हैं, तलाश हो जाने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
Tags
विविध समाचार