समाजसेवियों ने बाल संवर्धन के तहत अनाथ बच्चों के साथ मनाई दीपावली
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचन्द बोबडे उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे व मीडिया संघ के अध्यक्ष श्रावण कामडे ने आंगनवाड़ी केंद्र को लिया गोद
बिछुआ। नगर के महिला बाल विकास कार्यालय में मुख्यमंत्री बाल संवर्धन कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे, उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों को धनतेरस के शुभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मिष्ठान व गिफ्ट वितरण किए गए। बाल संवर्धन के मौके पर नगर परिषद के तीन आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पुराना बाजार, चौक उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे टी नगर व शांति नगर आंगनवाड़ी केंद्र तो वही मध्य प्रदेश मीडिया संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी श्रावण कामडे ने भी आंगनवाड़ी केंद्र के माता माँ चौक को गोद लिया। उपरोक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष के द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में बताया कि शासन द्वारा अनाथ बच्चों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र में जीरो से 18 वर्ष तक ऐसे अनाथ जिनके माता-पिता कोविड-19 दौरान में निधन हो चुका है। ऐसे अनाथ बच्चों के बीच जाकर दीपावली मनाकर खुशियां बांट रहे जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है। उन बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में हर बच्चे को 4000 रुपए तथा मुख्यमंत्री बाल कोविड योजना में हर बच्चे को ₹5000 की राशि शासन द्वारा दी जाती है। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि समाजसेवी सुपरवाइजर मालती टेमरे, शेषावंती कवाची, रितु मनेशी उइके आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हितग्राही उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार