दो सगे भाइयों की मौत से दहला ग्राम त्रिशुंडी, गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों में हाहाकार

दो सगे भाइयों की मौत से दहला ग्राम त्रिशुंडी, गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों में हाहाकार

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। विकासखंड भादर के थाना क्षेत्र स्थित त्रिशुंडी गांव में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के मौत से गांव में कोहरम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों के लिए दीपावली मातम बनकर आई जिसमें खुशियां काफूर हो गई। पिछले कुछ समय से त्रिशुंडी निवासी संजय पुत्र रामबरन उम्र 40 वर्ष के पैर में बाईक चलाते समय चोट लग गई थी जिसे स्थानीय डाक्टरों को दिखाया गया लेकिन हालात बेकाबू होते देख परिजनों ने उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए के गए लेकिन स्थित बेहद गंभीर हो गई। वहां से डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान दीपावली के दिन संजय कश्यप की मौत हो गई। उनका मृतक शरीर घर आने के ठीक 10 मिनट बाद उनके भाई रंजीत कश्यप उम्र 35 वर्ष इस असहाय पीड़ा को सह नहीं सके जिससे उनको हार्टअटैक का दौरा आया और उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की दहाड़ मारती आवाज़ से स्थित असहज हो गई की संभालना मुश्किल हो रहा था। गांव वालों की मदद से दोनों भाइयों के शव को त्रिशुंडी स्थित शवदाह गृह में मुखाग्नि दी गई। दोनों भाइयों के दो लड़के एक लड़की है जिसके ऊपर से पिता का साया उठ गया मां का रो रो कर बुरहाल है। मृतक अपने पीछे 5 बच्चों व अपनी पत्नियों को छोड़कर गए। इस हृदय विदारक घटना से मन पूरी तरह से विचलित हो गया। इस अवसर पर संतोष कश्यप, रंजीत यादव, ब्लॉक प्रमुख पप्पू सिंह, प्रवीण सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, बलराम यादव जिला पंचायत प्रतिनिधि, विजय श्याम यादव, विनोद कुमार, हल्का लेखपाल वीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामवासी व रिश्तेदार मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال