अखिलेश ने नम आंखो से दी मुलायम सिंह को मुखाग्नि, नेता जी पंचतत्व में हुए विलीन
केएमबी रुखसार अहमद
इटावा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने पिता एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी। इसके साथ ही नेताजी मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए और अब उनकी केवल यादें ही शेष रह गई। इसके पूर्व समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सभी अपने नेता का अंतिम दर्शन करने के लिए उतावले हैं। दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, देवेंद्र सिंह भोले, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने भी लाइन में लगकर ही मंच श्रद्धाजंलि अर्पित की। अपने नेताजी को श्रद्धाजंलि देने के लिए मंच तक न पहुंच पाने वाले लोगों के सब्र का बांध टूट गया।लोग बैरिकेडिंग के नीचे और ऊपर से निकलकर मंच की तरफ बढ़ने लगे।इसको देखकर कमिश्नर डॉ. राजशेखर के आग्रह पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने माइक संभालकर लोगों से मार्मिक अपील की,लेकिन भीड़ अपने नेताजी के पास पहुंचने के लिए थम ही नहीं रही थी। पुलिस ने भारी सुरक्षा घेरा तैयार किया था मगर भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों को संभाल पाना मुश्किल हो गया। मंच के सामने जो डी तैयार किया था, उसमें भी लोग घुस आए। उधर, सैफई आने वाले सारे रास्ते पूरी तरह ब्लॉक हो गए थे।
Tags
विविध समाचार