एसडीएम सदर ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी संग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया पांडालों की चेकिंग
सुल्तानपुर। जिले की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर एसडीएम सदर चंद्र प्रकाश पाठक ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपपुलिस अधीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी व नगर कोतवाल राम अशीष उपाध्याय के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पैदल गस्त किया गया। जिला अधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश के अनुपालन में नवरात्रि व दशहरा पर्व पर रामलीला हेतु स्थापित किये गए पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुल्तानपुर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पंडालो का निरीक्षण किया गया। रामलीला के आयोजकों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गई व पूजा पंडालों में सुरक्षा संबंधी उपकरण अग्निशमन यंत्र आदि रखने के लिए निर्देशित किया गया। जिन-जिन स्थानों पर बड़े मुख्य पंडाल स्थपित किये गए है वहाँ के सुगम यातायात हेतु ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि रामलीला दशहरा त्योंहार के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम व सुचारू रूप से चलता रहे।
Tags
विविध समाचार