इसौली के मौजूदा विधायक मोहम्मद ताहिर खान के पशु बाजार का लाइसेंस निरस्त
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। रोक के बावजूद पशु बाजार चलवाना इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान को महंगा पड़ गया। विधायक मो. ताहिर खान का पशु बाजार लाइसेंस जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया। इसके अलावा अब्दुल कादिर का भी लाइसेंस निरस्त हुआ। शर्तों का उल्लंघन करने पर जिला पंचायत द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। नगर कोतवाली के पांचोपीरन स्थित बेचूँ खां का पुरवा में विधायक मोहम्मद ताहिर खान की पशु बाजार लगती थी। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी हरिओम नारायण ने पशु बाजार की लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की। मालूम हो कि लंपी स्किन डिजीज के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन द्वारा पशु बाजार के संचालन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई थी। रोक के बाद भी विधायक मोहम्मद ताहिर खान पांचोपीरन स्थित पशु बाजार को चला रहे थे, इसकी शिकायत जिला प्रशासन को हुई तो जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और जिलाधिकारी के निर्देश पर पशु बाजार पर छापा मारा गया तो पाया गया कि पशु बाजार नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन करके विधायक द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इसी विषय को लेकर जिला पंचायत द्वारा पशु बाजार के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
Tags
विविध समाचार