विसर्जन कर वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक की मौके पर मौत जबकि कई अन्य हुए घायल
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। मूर्ति विसर्जन कर वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से क्षणभर में खुशियां मातम में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से सटे बसौढ़ी गांव के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए सीताकुंड आए थे। विसर्जन के उपरांत सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से अपने गांव बसौढी वापस जा रहे थे कि रास्ते में पांचोपीरन के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर ट्राली गड्ढे में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। हादसे की सूचना पाते ही ग्राम वासियों में हड़कंप मच गया और मृतक परिजन का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है और इस दर्दनाक हादसे से ग्रामवासियों में कोहराम मचा हुआ है।
Tags
विविध समाचार