खतौनी की जमीन पर जबरन इंटरलॉकिंग कराए जाने को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। खतौनी की जमीन पर थाना क्षेत्र कुड़वार के बहुबरा गांव से खररोहवा गांव को जाने के लिए इंटर लॉकिंग निर्माण के विरोध में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कई लोगों को के घायल हो गए। मारपीट में घायलों का स्थानीय सीएचसी पर इलाज चल रहा है। मारपीट की घटना की सूचना पाकर शुक्रवार 27 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे एसडीएम सीपी पाठक व सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने मौके का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि जल्द ही नाप कराकर खाते की जमीन अलग कराई जाएगी एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बहुबरा गांव का है जहां पीड़ित पक्ष हरिराम तिवारी खेतौनी धारक की जमीन से ग्राम प्रधान गोपाल सिंह द्वारा जबरन इंटरलॉकिंग करवाया जा रहा था। पीड़ित की जमीन की बिना नाप जोख कराए ही ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग खड़ंजा बिछाने का काम शुरू कर दिया गया जिससे पीड़ित पक्ष व विपक्ष के बीच वाद विवाद व मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष कुड़वार संदीप राय ने घटना के संबंध में बताया इंटरलॉकिंग को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पर चल रहा है। पीड़ित हरिराम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार