आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड दुबेपुर किसान गोष्ठी आयोजित
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड दुबेपुर के प्रगतिशील कृषकों के साथ कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे विभिन्न कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ इस बात की जानकारी दी गई विकासखंड दुबेपुर के कृषि संसाधन केंद्र पर कौन-कौन से बीज उपलब्ध हैं, फसल बीमा योजना क्या है, किसान सम्मान निधि में जो विसंगतियां है उसको कुछ दूर कैसे किया जाए। एडीओ कृषि संजय यादव के नेतृत्व में एक छत के नीचे किसान बंधुओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की कार्य योजना तैयार की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ डिंपल, दुबेपुर मंडल के महामंत्री संतोष सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील वर्मा एवं विकास खंड दुबे पुर के विभिन्न गांव की सम्मानित कृषक बंधु उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार