भारी अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई UPPET परीक्षा, कई जिलों में सॉल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार
सुल्तानपुर। भारी अव्यवस्थाओं के बीच यूपी पेट की परीक्षा किसी तरह संपन्न हो गई। यूपीपेट अभ्यर्थियों के दूर के जिलों में परीक्षा केंद्र होने के कारण अभ्यर्थियों को आवागमन के साथ-साथ परीक्षा केंद्र को ढूंढने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इतनी भारी संख्या में परीक्षार्थियों के जिले में आने से चारों तरफ अव्यवस्था ही अव्यवस्था नजर आई। बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर परीक्षार्थी रात बिताते पाए गए। सरकार ने बिना स्थितियों का आकलन किए ही इन परीक्षार्थियों का दूरस्थ जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर इन्हें परेशानी में डाल दिया। मरता क्या न करता, बेरोजगारी के आलम में अपने भविष्य के लिए छात्र छात्राओं को भारी समस्या का सामना करते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचना पड़ा। भारी अव्यवस्था के साथ ही यूपी पेट परीक्षा में साल्वर गैंग भी सक्रिय रहा। कई जगह से किसी परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर गैंग के सदस्य की परीक्षा देते हुए गिरफ्तारियां भी हुई है। सोचने वाली बात है कि इतनी भारी अव्यवस्था को झेलते हुए परीक्षार्थियों ने यूपीपेट की परीक्षा दी लेकिन साल्वर गैंग के सदस्यों ने यूपीपेट परीक्षा में आखिर सेंध लगा ही दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सॉल्वर गैंग के आरोपी उन्नाव, अमेठी, प्रयागराज और कानपुर समेत 11 जिलों से गिरफ्तार किए गए। यूपीपेट परीक्षा में साल्वर गैंग की सक्रियता से सरकार के परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने की दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।
Tags
रोजगार समाचार