जर्जर सूचना कार्यालय भवन का मरम्मत कार्य 03 दिन के अन्दर करायें प्रारम्भ- सीडीओ
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मंगलवार को जिला पंचायत परिसर स्थित जिला सूचना कार्यालय के जर्जर भवन की स्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी कक्ष, कार्यालय व जर्जर बरामंदे की स्थिति अत्यन्त दयनीय है, जिस पर उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नरायन चन्द सिंह को तत्काल मौके पर बुलाकर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 03 दिन के अन्दर जर्जर सूचना कार्यालय भवन के मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया जाय और प्रतिदिन की स्थिति के बारे में उन्हें अवगत कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय में रखे समाचार पत्रों व अभिलेखों आदि का जायजा लेकर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, लेखाकार कृपा शंकर मौर्य सहित अन्य सूचना कर्मी व कई पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार