नवनिर्मित 100 बेड हास्पिटल बिरसिंहपुर को यथाशीघ्र संचालित करने के लिए डीएम ने दिये निर्देश
सुलतानपुर 01 नवम्बर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के लक्ष्यों को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण किये जायें एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के निर्माण, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड निर्माण की प्रगति, संस्थागत प्रसव आदि की समीक्षा के दौरान प्रगति लाने के निर्देश सम्बन्धित संस्थाओं को दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित 100 बेड हास्पिटल बिरसिंहपुर, तहसील जयसिंहपुर के जल्द से जल्द संचालित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं की देख-रेख में हास्पिटल में सभी बिखरे सामानों को यथा स्थान पर लगवाना सुनिश्चित करायें, जिससे हास्पिटल जल्द से जल्द संचालित हो सके, ताकि आस-पास के लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, डीसी एनआरएलएम अनवर शेख, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मण, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार