राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा ने जीते 11 पदक
छिंदवाड़ा। 18 से 21 नवम्बर तक इंदौर के मां कनकेश्वरी संगीत विद्यालय में राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश के सभी संभाग के कराते खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की थी जिसमें जबलपुर संभाग से छिंदवाड़ा जिले के 13 कराते खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की थी एवम् 11 पदक पर अलग अलग आयु एवम् वजन वर्ग में कब्ज़ा जमाया जिसमें मिताली भारसाखरे (सौसर) रजत पदक, रूपाली नीमजे (सौसर) कास्य पदक, कल्याणी विश्वकर्मा (सौसर) कास्य पदक, कनक पवार (छिंदवाड़ा) कास्य पदक, नंदिता वर्मा ( छिंदवाड़ा) कास्य पदक, नैना भारती ( छिंदवाड़ा) कास्य पदक , केशव जुनेजा (पांढुर्णा) रजत पदक, अथर्व गुप्ता कास्य पदक,संचित दुर्गकर (छिंदवाड़ा) रजत पदक, विवेक लोनारेे (सौसर) रजत पदक, दानिश खान (सौसर) रजत पदक, प्राप्त किए जिले की टीम के साथ कराते टीम कोच के रूप में संजय भुजाडे, प्रवीण वाघमारे, रविन्द्र जैसवाल,एवम् महिला टीम कोच के रूप में डिंपल गावंडे, टीम मैनेजर श्याम बावने गए थे खिलाड़ियों की जीत की खुशी पर जिला खेल अधिकारी श्री हरिओम जी झिरवार ने बधाई दी एवम् उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
Tags
खेल समाचार