मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर को दी बड़ी सौगात, 1822 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार चार दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के लोगों को 1822 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगत दी।साथ ही समाज के प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित कार्यक्रम में 1822 करोड़ रुपए लागत की चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 474.42 करोड़ रुपए की लागत वाले गोड़धोइया नाला, रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार,नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन और ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना का शिलान्यास किया। 561.34 करोड़ लागत वाली गोरखपुर सीवरेज योजना सी पार्ट-2 की आधारशिला रखी।इसके अलावा 96.50 करोड़ रुपए की लागत वाले जेल बाईपास फोर लेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर और आयुष विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण भटहट से बासस्थान मार्ग के फोर लेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास भी किया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को सुबह 10 पर चंपा देवी पार्क मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह में नवदंपतियों को अपना आशीर्वाद देंगे। 30 नवंबर को गीडा दिवस पर गीडा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।चार दिसंबर को भी शहरवासियों को लगभग 950 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में चार दिसंबर को आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक सिक्स लेन फ्लाईओवर की परियोजना भी शामिल है।
Tags
विविध समाचार