विद्युत करंट लगाकर वन्य प्राणी सांभर का किया शिकार, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार
बिछुआ। वन परीक्षेत्र कुंभ पानी बफर जोन अंतर्गत डोला बिट के कक्ष क्रमांक 1408 से लगे राजस्व ग्राम बंधन माल में विनोद पिता रामदयाल उइके के खेत में विद्युत करंट लगाकर वन्य प्राणी सांभर का शिकार किया गया। वन परीक्षेत्र अधिकारी मार्तंड मरावी देते हुए बताया कि ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत से लगे क्षेत्र में विनोद पिता रामदयाल विकी के खेत में विद्युत करंट लगाकर 1 प्राणी सांभर का शिकार दो आरोपियों द्वारा किया गया था जिसकी कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद पिता रामदयाल शाकीन बंधन माल, वीरपाल वीरेंद्र कुमार पिता पदम सिंह धुर्वे शाकीन बंधन माल थाना व तहसील बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा निवासी को पकड़ा गया। आरोपियों के विरोध में पीओआर क्रमांक 9554 का 17 से प्रकरण दिनाक 1,11,22 को पंजीबद्ध कर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्रवाई कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 नवंबर 2022 को न्यायालय छिंदवाड़ा में पेश किया गया। प्रकरण की कार्यवाही में बीपी तिवारी सहायक वनरक्षक छिंदवाड़ा क्षेत्र के निर्देशन में मार्तंड सिंह मरावी वन परीक्षेत्र अधिकारी कुंभपानी की उपस्थिति में की गई। कार्रवाई के दौरान बखतलाल वर्मा, वनपाल एस थोटा, जगदीश प्रसाद भलावी, वनपाल प स हलाल कन्हैया लाल धुर्वे, वनरक्षक रंजीत सिंह रघुवंशी, भारत वंशकार वनरक्षक मनोज धुर्वे एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।
Tags
अपराध समाचार