सांसद ने रेलवे स्टेशन के विकास हेतु 21 बिंदुओं पर मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

सांसद ने रेलवे स्टेशन के विकास हेतु 21 बिंदुओं पर मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ एवं मुरादाबाद डिवीजन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा सदस्यों की एक बैठक सोमवार को लखनऊ में आयोजित हुई।सांसद मेनका गांधी की तरफ से उनके प्रतिनिधि रणजीत कुमार बैठक में शामिल हुए।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 11 नवंबर 2022 को डीआरएम, उत्तर रेलवे लखनऊ को 21 बिंदुओं पर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव भेजे थे। उत्तर रेलवे द्वारा आयोजित बैठक में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने सुलतानपुर से चलने वाली मेमू ट्रेन को उतरेटिया के बजाय लखनऊ-कानपुर तक बढ़ाने, रेलवे स्टेशन के बाहर जर्जर परिसर के सुदृढ़ीकरण, प्लेटफार्म नंबर चार पर टिकट खिड़की एवं प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 के बीच एक्सीलेटर बनाने की मांग उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं डीआरएम से की। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे ने सुलतानपुर रेलवे स्टेशन सहित 15 रेलवे स्टेशन को आधुनिकीकरण के लिए चुना है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की सांसद ने डीआरएम को 11 नवम्बर को भेजें अपने पत्र में कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर शटल एक्सप्रेस के ठहराव करने,सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के संचालन समय सारणी एवं रियल टाइम डिस्प्ले बोर्ड स्थापित करने, रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य करने की मांग की है।सांसद ने सुल्तानपुर- कादीपुर-शाहगंज- आजमगढ़ - गोरखपुर तक हुए नई रेलवे लाइन का सर्वे के बाद काम शुरू करने की मांग की है। सांसद ने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर महिला प्रतीक्षालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने, सुल्तानपुर स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने आदि की व्यवस्था करने की मांग भी रखी है। सांसद ने साकेत एक्सप्रेस को 2 दिन के बजाय प्रतिदिन संचालित करने, सुल्तानपुर-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने,गाड़ी संख्या 02504 व 5 एवं 02505 व6 राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर करने के लिए भी लिखा है। सांसद ने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों के रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण करने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर बने 4 नंबर प्लेटफार्म के बाहर टिकट काउंटर की व्यवस्था करने व सुल्तानपुर के रेलवे हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर नियुक्त करने सहित कई मांग रखी है।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال