आम्रपाली दुबे का 24 घंटे में मिले लाखों के चोरी हुए गहने, यूपी पुलिस की तारीफ में आम्रपाली बोलीं- यकीन नहीं होता

आम्रपाली दुबे का 24 घंटे में मिले लाखों के चोरी हुए गहने, यूपी पुलिस की तारीफ में आम्रपाली बोलीं- यकीन नहीं होता

केएमबी संवाददाता

अयोध्या। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का नाम किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है। मीडिया में अक्सर अपने और दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के रिश्ते और फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बनी रहने वाली आम्रपाली दुबे की सुर्खियों में आने की वजह कुछ और है।आम्रपाली दुबे के साथ गुरुवार को अयोध्या में चोरी हो गई थी।अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने अयोध्या पहुंचीं आम्रपाली के होटल के कमरे से कई कीमती चीजें जैसे मोबाइल फोन और गहने चोरी हो गए थे।आम्रपाली दुबे ने इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गहनों के साथ चोरों को गिरफ्तार कर लिया।फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया।

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।मुझे उम्मीद नहीं थी कि 24 घंटे के अंदर मेरा सभी सामान मिला जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां तक की मेरी एक लिपस्टिक भी गायब नहीं हुई।सभी के सभी सामान मिल गए।मैं अयोध्या पुलिस को भी धन्यवाद करती हूं।

*पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार*

बता दें कि आम्रपाली दुबे अपनी मां के साथ कोतवाली नगर सिविल लाइन एरिया में होटल शाने अवध में कमरा नंबर 415 में ठहरी हुई थी।रात में सोते समय आम्रपाली अपना कमरा लॉक करना भूल गई।जहां श्रद्धालु बनकर होटल में आया चोर उनके कमरे से बैग, 25 लाख के गहने और मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।इस दौरान एक चोर अपने माथे पर चंदन लगाए हुए घूम रहा था।पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम बनाई गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चोर तमिलनाडु के रहने वाले है। दोनों चोर पिता-पुत्र हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال