एसपी के सख्त तेवर देख हरकत में आई लंभुआ पुलिस ने 4 आरोपियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। मंगलवार की रात लंभुआ कस्बे से गोवंश को सड़क से उठाकर पिकअप में लादने से संबंधित वीडियो वायरल होने के मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए वहां तैनात तीन आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया और पीआरडी के 2 जवानों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान में लेते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी द्वारा वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद इस मामले में लंभुआ कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत की गई। एसपी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ और मामले के खुलासे को लेकर 2 टीमों का गठन किया गया था। पुलिस द्वारा लगातार गोवंश तस्करी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी। बीती रात लंभुआ कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी के गोवंश तस्करों की गिरफ्तारी के बिछाए जाल में अपने आप को फंसता देख तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर गोली चलाई गई, जिसके जबाब में पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जिसमें एक आरोपी को गोली लगी और 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में लंभुआ कोतवाल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शंभूगंज पुलिस चौकी के पास पुलिस मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदैया ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल अग्रिम इलाज के लिए रेफर कर दिया। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के बाद लंभुआ कोतवाली द्वारा तेजी दिखाई गई, वर्ना लंभुआ कोतवाल तो बीते बुधवार को मामले से अनभिज्ञता ही जाहिर कर रहे थे।
Tags
अपराध समाचार