पुलिस के इस्तकबाल को चुनौती देते हुए बेखौफ चोरों ने उड़ाया 50,000 का स्टेबलाइजर
प्रतापगढ़। बेखौफ चोरों ने पुलिस की कार्यशैली को चुनौती देते हुए स्टेबलाइजर को चुराने की घटना को अंजाम दिया है। चोर कई घरों में ताला तोडने की घटना को कार्य कर पुलिस के इस्तकबाल को खुली चुनौती दी है। ताजा मामला मांधाता थाना क्षेत्र के अकोढिया गांव का है जहां चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात अमरजीत सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह की मशीन अकोढिया से 25000 का स्टेबलाइजर दरवाजा तोड़कर निकाल ले गए। ग्रामसभा कोरिया में प्रभु पटेल की मशीन से ताला तोड़कर 25000 का स्टेबलाइजर उठा ले गए। सुबह जब यह लोग मशीन पर गए तो ताला टूटा मिला और स्टेबलाइजर नहीं था। चोरी की घटना की सूचना तुरंत 112 पर कॉल कर दी गई। सूचना पर मौके पर आई पुलिस ने मौका देखा और इन लोगों को कोतवाली मान्धाता बुलाकर तहरीर देने को कहा गया ताकि चोरी की घटना की छानबीन की जा सके। इसके अलावा अनिल सिंह की मशीन में सेंध लगाकर कुछ सामान उठा ले गए। एक ही रात में कई लोगों के यहां चोरों द्वारा दी गई चोरी की वारदात से लोगों में भय एवं आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पीड़ितों को थाने पर बुलाया गया है। अब देखना है कि मांधाता पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ कर चोरी की घटना का अनावरण किया जाता है या मामले में लीपापोती कर इतिश्री कर दी जाएगी। फिलहाल बेखौफ चोरों द्वारा एक ही रात में कई घरों में चोरी की घटना के अंजाम देने के कारण ग्रामवासी स्तब्ध हैं एवं उन्हें अपने अपने घरों की चिंता सता रही है।
Tags
अपराध समाचार