सांसद मेनका के प्रयास से सार्टेक्स मशीन लगाने में मिली 6माह छूट से जिले सहित यूपी के राइस मिलर्स में खुशी की लहर
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से सुल्तानपुर सहित उत्तर प्रदेश के राइस मिलर्स को इस सीजन में सार्टेक्स मशीन लगाने की छूट मिल गई है। सांसद गांधी ने सुल्तानपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन की सार्टेक्स मशीन लगवाने हेतु 1 वर्ष का समय दिलवाने की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना को 1 नवंबर को पत्र लिखा था। सांसद द्वारा 1नवम्बर को खाद्य एवं रसद विभाग की प्रमुख सचिव को लिखे पत्र को संज्ञान में लेते खाद्य एवं रसद विभाग ने 23 नवम्बर 2022 को यूपी के राइस मिलर्स को 6 माह में सार्टेक्स मशीन स्थापित करा लेने का आदेश जारी कर दिया है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की 1 नवंबर को सुल्तानपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिला संरक्षक फतेह बहादुर सिंह ने दिल्ली में सांसद मेनका संजय गांधी से मिलकर खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश कि राइस मिलर्स इसी सीजन में सार्टेक्स मशीन लगवा ले को एक साल बढ़ाने का आग्रह किया था। सुलतानपुर राइस मिलर्स एशोसियेशन के संरक्षक फतेह बहादुर सिंह एवं उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने सांसद मेनका गांधी को अवगत कराया था कि खाद्य एवं रसद विभाग के नवीन आदेश से सभी मिलर्स को सार्टेक्स मशीन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है जो लगभग 50 लाख लागत की है, जिसको राइस मिलर्स इस सीजन में लगाने में सक्षम नहीं है। फतेह बहादुर सिंह ने श्रीमती गांधी को अवगत कराया कि सुल्तानपुर में 42 राइस मिलें संचालित हैं लेकिन नवीन आदेश के कारण लगभग 35 मिले बंद होने के कगार पर आ जाएंगी।सांसद के प्रयास से सुल्तानपुर सहित यूपी के राइस मिलर्स को सार्टेक्स लगाने के लिए 6 महीने का समय मिल गया है। सार्टेक्स मशीन डिफेक्टिव चावलों को अलग कर देती है। बतादे कि वर्ष 2021-22 में सरकार ने विपणन वर्ष 2022-23 से फोर्टीफाइड चावल संप्रदान करने की अनिवार्यता कर दी है। ऐसी स्थिति में जनपद की सभी राइस मिलों में ब्लेंडर मशीन स्थापित कर दी गयी है। सांसद के प्रयास की सुल्तानपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिला संरक्षक फतेह बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष बबलू सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा सहित प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी, शशिकांत पाण्डे, अरूण द्विवेदी, बाबी सिंह, राघवेंद्र श्रीवास्तव आदि ने उनकी सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।
Tags
विविध समाचार