शासकीय महाविद्यालय कुरई में मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

शासकीय महाविद्यालय कुरई में मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में संचालित स्वामी विवेकानंद कॅरियर प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तहत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ हुई। ततपश्चात प्राचार्य बीएस बघेल ने उपस्थित समस्त स्टाफ के सदस्यों व विद्यार्थियों को मप्र स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में आगे मप्र की विशेषताओं के संदर्भ में असेम्बली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा मप्र का महत्व, मप्र की स्थापना एवम आत्मनिर्भर मप्र विषय पर केंद्रित 10 मिनट का व्याख्यान दिया। छात्रा पूजा डोंगरे ने बताया कि साल 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1 नवंबर 1956 को नया राज्य मप्र का उदय हुआ। प्रदेश का पुनर्गठन भाषाई आधार पर किया गया। छात्र शुभम सोनी ने आत्मनिर्भर मप्र पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हम आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश एवं देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा फिजा खान और किम्मी ने सांस्कृतिक कलाओं के महत्व पर आधारित पोस्टर बनाया। पोस्टर प्रतियोगिता को तीजेश्वरी पारधी ने सम्पन्न कराया। इसी तारतम्य में छात्रा आस्था रॉय ने मप्र के राजकीय वृक्ष, राजकीय पशु, राजकीय पुष्प, राजकीय पक्षी पर आधारित रंगोली बनाया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. पंकज गहरवार ने कहा कि म.प्र. राज्य को भारत के दिल के रूप में जाना जाता है। म.प्र. ने कला एंव संस्कृति के क्षेत्र में काफी अच्छा किया है। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने में महाविद्यालय स्टॉफ से श्री पवन सोनिक, डॉ. मधु भदौरिया, प्रो जयप्रकाश मेरावी, अलका नागले, अवनी शर्मा, योगेश तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सभी आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों जिनमें शिवम शिव, जितेंद्र मर्सकोले, फिजा खान, सदफ नाज, शिरीन सुल्ताना खान, शिफा अंजुम, दुर्गा गिरी, रेहाना खान, निकिता नागवंशी, शैलेष भलावी हम सभी विद्यार्थियों को जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए म.प्र. की प्रगति में अपना योगदान देना है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال