मंडलायुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक में यातायात माह का किया शुभारंभ

मंडलायुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक में यातायात माह का किया शुभारंभ

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

बांदा 01 नवम्बर, 2022। मण्डलायुक्त आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में एवं उप पुलिस महा निरीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने यातायात माह जो दिनांक 01 नवम्बर, 2022 से प्रारम्भ हो रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत फीता काटकर बांदा विकास प्राधिकरण के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित एन0सी0सी0 एवं विभिन्न विद्यालय के छात्रों को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त आर0पी0सिंह ने यातायात माह के अन्तर्गत जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी लोंगो की जिम्मेदारी है कि यातायात के नियमों का पालन अपने जीवन को सुरक्षित रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दोे पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। उन्होंने चार पहिया वाहन चलाने के समय सीटबेल्ट को आवश्यक रूप से लगाये जाने हेतु भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है इसकों सुरक्षित रखें और सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक संकेतकों एवं यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को जिनके पास हेलमेट नही पाये गये उनको निःशुल्क हेलमेटों का वितरण उप पुलिस महानिरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी को जरूरी है, इसलिए पुलिस एवं प्रशासन के सभी लोग हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय स्वयं करते हुए अन्य लोंगो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के युवा किसी वाहन का प्रयोग न करें तथा अपने लाइसेन्स एवं दो पहिया चलाते समय हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करें, जिससे कि वह सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय अपनी जानमाल की रक्षा हेतु किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नही करें, यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो कडी कार्यवाही की जायेगी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क दुघटनाओं में बहुत बडी संख्या में लोग घायल एवं जानमाल से आहत होते हैं, अतः अपनी सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का कडाई से पालन करते हुए हेलमेट एवं सीटबेल्ट को लगायें और अपने जीवन को सुरक्षित रखें। उन्होंने यातायात नियमों एवं संकेतकों के बारे में भी जानकारी रखने हेतु सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि वाहन का संचालन करते समय मोबाइल का कतई उपयोग न करें, यह आपके जीवन के लिए घातक हो सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी लोंगो कोे जागरूक करते हुए यातायात नियमों के प्रति सचेत रहते हुए वाहन संचालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी दिये जाने हेतु यातायात माह के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं एवं अन्य लोंगो को जागरूक किया जायेगा। इसके उपरान्त यातायात जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा यातायात के नियमों एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु आवश्यक सावधानी रखने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी, पुलिस-प्रशासन एवं परिवहन तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा एन0सी0सी0 एवं विद्याालयों के छात्र उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال