न्याय पंचायत पहाड़पुर सराय भीषम में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
मोतीगरपुर, सुलतानपुर। न्याय पंचायत पहाड़पुर सराय भीषम की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का फीता काटकर विकास खण्ड मोतिगरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा शुभारम्भ किया गया,इसके पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित करते हुए पूजन किया गया, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा मोतिगरपुर के अध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया इस अवसर पर आयोजक प्रदीप कुमार मिश्र, मैथिलीशरण मिश्रा,ने आगंतुकों का स्वागत किया ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश कुमार उपाध्याय एवं ब्लाक मंत्री सुमित कुमार यादव ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया खेल प्रतियोगिता में भानुप्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय,राम मिलन,रूपम वर्मा, त्रिभुवन पाण्डेय, अनिल कुमार सोनी,अजय कुमार वर्मा, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, मनीष सिंह,नीरज कुमार,संजय कुमार, महेंद्र वर्मा,रिपुदमन सिंह,मोहन भारती, अरुण कुमार चौहान, मायाराम, नागेश,रविमणि त्रिपाठी सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे, प्राथमिक संवर्ग पी टी में प्राथमिक विद्यालय मलवा, जूनियर स्तर कबड्डी में धरसौली,तथा 50-100मीटर दौड़ में चंचल धुरिया प्राथमिक विद्यालय मलवा पहाड़पुर विजयी रही, प्रतियोगिता व्यवस्थित ढंग से चल रही है।
Tags
शिक्षा समाचार