मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संगठन प्रमुख प्रीतम डहेरिया ने विकलांग व्यक्तियों के लिए खोला रोजगार पिटारा
सिवनी। इस वक्त कि बढ़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है जहां मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन प्रमुख प्रीतम डहेरिया जी द्वारा बताया गया कि, मध्य प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी कि समस्या को देखते हुए, HA प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक मेखा प्रोजेक्ट के नाम से 1000 करोड़ का अगरबत्ती निर्माण उद्योग पूरे मध्य प्रदेश में चलाया जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी विकलांग साथियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा, प्रीतम डहेरिया जी द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन द्वारा HA विकलांग योजना का शुभारंभ किया गया है। मध्य प्रदेश में रहने वाले जितने भी विकलांग व्यक्ति हैं उन्हें मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन द्वारा HA प्राइवेट लिमिटेड योजना में रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें घर बैठे अगरबत्ती निर्माण कुटीर उद्योग में काम दिया जाएगा। ताकि विकलांग व्यक्ति अपनी आवश्यकता पुरी कर सके। संगठन द्वारा लाभार्थी को हर महीने उत्पादित प्रोडक्ट को खरीदा जायेगा। इस योजना का लाभ वही उठा पाएंगे जो 10% से ज्यादा विकलांग होंगे। HA प्राइवेट लिमिटेड योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले अपने गांव के सचिव सरपंचों से सम्पर्क करना होगा। आपको इससे पहले स्वस्थ केंद्र जाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एक प्रमाण पत्र लिखवा कर लाना होगा जिसमें प्रमाणित होगा की आपकी विकलांगता 10% से अधिक है आप HA प्राइवेट लिमिटेड योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र हैं।
HA प्राइवेट लिमिटेड योजना से जुड़ने के लिए आपका मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों कि वार्षिक आय 72 हजार से कम होनी चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार किसी सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं तो वह आवेदन नहीं कर पाएंगे। आवेदन कर्ता 4 पहिया वाहन का मालिक नहीं होना चाहिए। HA प्राइवेट लिमिटेड योजना का उद्देश्य यही है की जितने एमपी के विकलांग व्यक्ति है वे किसी पर या अपने परिवार पर आश्रित ना हो। क्योंकि एक समय बाद अपने ही परिजन ही विकलांग व्यक्ति को बोझ समझने लगते है और उनका ध्यान नहीं रखते जिस कारण व्यक्ति अपने खर्चे नहीं चला पाता। इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन ने इस योजना की शुरुआत की है। ताकि उम्मीदवार के पास आय का साधन हो और किसी पर आश्रित न रहे और आत्मनिर्भर बने। व अपने जीवन में उपयोग होने वाली चीजों को खरीद सके।
Tags
रोजगार समाचार