मांगे पूरी नहीं होने पर कोटवार संघ चौकीदार ने दी उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी
सुनवारा, धनोरा। मध्य प्रदेश कोटवार संघ चौकीदार ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर तहसील कार्यालय धनोरा एवं थाना धनोरा एवं सिवनी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि हमारी उचित मांगों को सरकार जल्द से जल्द आगे की कार्यवाही करें हम बता दें कि कोटवार संघ चौकीदार के द्वारा ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत में विभिन्न प्रकार के कार्यों का सुचारू ढंग से कार्य किया जाता है अतः यह कर्मचारी वर्ग के एक विभिन्न अंग है जिनसे ग्रामों की अंतिम वर्ग में बैठे हुए व्यक्ति की समस्त जानकारी देना एवं जानकारी कार्यालय तक पहुंचाना इनका मुख्य कार्य होता है जोकि यह बहुत दिनों से कर रहे हैं परंतु इन्हें अभी तक नियमित कर्मचारी के रूप में नहीं माना जाता तो इन्होंने सरकार से मध्यप्रदेश शासन से गुजारिश किया है कि इन्हें जल्द से जल्द नियमित कर्मचारी या कलेक्टर दर पर पेमेंट के लिए गुहार लगाई है और बता दें कि यह कर्मचारियों को वेतन भी समय पर नहीं मिलता जिससे इनके आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है और यह अपने परिवार का भरण पोषण करने में मजबूरी का सामना करना पड़ता है एवं यह दो वक्त की रोटी जुटाने में भी मजबूर होते हैं। यह भी अपने उच्च वर्गी कर्मचारियों के बच्चों की तरह अपने बच्चों का भी भविष्य संभालने में असमर्थ हैं। इसलिए इन्होंने मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी नियमितीकरण की मांग की एवं मांग पूरी न होने पर लिया है उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे। धनोरा जिला सिवनी के कोटवार संघ के द्वारा मध्य प्रदेश कोटवार चौकीदार के प्रांतीय आह्वान पर क्रमबद्ध तरीके से 2 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दिनांक 16.11.2022 को तहसील कार्यालय धनोरा तहसीलदार एवं पुलिस थाना धनोरा 25.11.2022 को मध्य प्रदेश कोटवार चौकीदार संघ जिला कार्यकारिणी के साथ जिला कलेक्टर सिवनी एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी को मुख्यमंत्री महोदय के नाम उचित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मांगे पूरी न होने पर उन्होंने चेतावनी दी कि 1 दिसंबर को नीलम पार्क भोपाल में धरना प्रदर्शन और अनशन भूख हड़ताल हेतु समस्त कोटवार साथी अपना कार्य छोड़कर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी भी शासन प्रशासन की होगी। उपस्थित कोटवार संघ जगदीश प्रसाद डेहरिया, कांतिलाल डेहरिया, कृष्ण कुमार डेहरिया, अशोक सोनवानी, अनीता सोनवानी, शिव कुमार डेहरिया, शांता डेहरिया एवं सभी कोटवार संघ उपस्थित रहे। इनकी मुख्य मांगे निम्न है कोटवारों को नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए अगर इन्हें विलंब है तो चतुर्थ श्रेणी कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन दिया जाए। दूसरा कोटवारों को मालगुजारी भूमि दी गई है जिसका भूमि स्वामी हक दिया जाए।
Tags
विविध समाचार