डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक सुलतानपुर ने जिला प्रशासन के साथ किया बैठक

डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक सुलतानपुर ने जिला प्रशासन के साथ किया बैठक

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में डेंगू से बचाव एवं व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मा0 विधायक सुलतानपुर द्वारा जनपद में अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित है। प्रति स्वास्थ्य केन्द्र पर एक-एक फागिंग मशीन की आवश्यकता है। तत्क्रम में विधायक सुलतानपुर द्वारा 07 फागिंग मशीनों के क्रय हेतु मु0 245000 रूपये  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराया गया तथा अन्य 07 फागिंग मशीनों के क्रय हेतु विधायक निधि से धनराशि देने का आश्वास दिया गया। विधायक द्वारा अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर से फागिंग मशीनों के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा अवगत कराया कि 05 फागिंग मशीने नगर पालिका परिषद में उपलब्ध है, जिसके माध्यम से रोस्टर तैयार कर शहरी क्षेत्र में फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। मा0 विधायक सुलतानपुर द्वारा 02 फागिंग मशीनें तत्काल प्रभाव से खरीदने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर को दिये गये। साथ ही प्रति नगर पंचायत में 02-02 फागिंग मशीन खरीदने हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिये गये। विधायक द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर से कार्यालय स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा अवगत कराया गया की कार्यालय में 560 का स्टाफ है। निर्देशित किया गया कि नाला व डैम की प्रतिदिन रोस्टर तैयार कर सफाई करायी जाय तथा रोस्टर की प्रति विधायक सुलतानपुर को उपलब्ध करा दी जाय। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में उक्त बीमारी से बचाव हेतु फागिंग करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के लैब में डेंगू की रोकथाम हेतु डेंगू मशीन की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में विधायक द्वारा निर्देशित किया गया कि लैब में जिन मशीनों की आवश्यकता हो उसका विवरण उपलब्ध करा दिया जाये, जिससे कि धनराशि की व्यवस्था करायी जा सके। उक्त के अतिरिक्त विधायक द्वारा निर्देश दिया गया कि दोस्तपुर, कादीपुर, कोईरीपुर, लम्भुआ, गोसाईगंज, जयसिंहपुर आदि जनपद के बड़े क्षेत्र हैं, जिन पर भी विशेष ध्यान देकर फागिंग कराया जाय। साथ ही आगामी बैठक 15 नवम्बर, 2022 को अपरान्ह 02 बजे प्रेरणा सभागार में आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मण, जिला मलेरिया अधिकारी बंशी लाल एवं सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال