डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए डीएम ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र कालू कुआं एवं तुलसी नगर का किया निरीक्षण
बांदा, 16 नवम्बर, 2022। जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा प्रातः 08ः00 बजे डेंगू प्रभावित क्षेत्रों कालूकुआं एवं तुलसी नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कालूकुआं में नाली सफाई व सड़क पर जल भराव तथा गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में प्रतिदिन साफ-सफाई, फाॅगिंग एवं एन्टीलार्वा का छिडकाॅव कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को कालूकुआं में सड़क में जल भराव वाले स्थल पर सड़क नीची होने पर लगभग 100मी0 की सड़क को ऊंचाकर बनाये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा नालियों में जल भराव को तत्काल साफ कराये जाने एवं कूडे का उठान कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र तुलसी नगर एवं कालूकुआं के लोंगो से वार्ता करते हुए उनको जागरूक किया कि अपने-अपने घरों में साफ-सफाई रखें, पानी को एकत्र न होने दें तथा पानी की टंकी, कूलर, गमलों, छत आदि पर पानी कहीं जमां न होने पाये, जिससे कि एन्टीलार्वा उत्पन्न न हो और डेंगू से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि पेयजल को ढककर सुरक्षित रखें तथा डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक उपायों को अपनायें। उन्होंने क्षेत्र के लोंगो से प्रतिदिन होने वाली फाॅगिंग एवं सर्वे टीमों के निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर सर्वे करें, कोई भी घर सर्वे में छूटने न पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे टीम में एक महिला कर्मचारी को अवश्य रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि जिन लोंगो के द्वारा घरों में पानी एकत्र कर स्टोर करते हैं, इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। उन लोंगो को जागरूक कर टंकियो की साफ-सफाई एवं पानी को ढककर रखने तथा एन्टीलार्वा न उत्पन्न होने पाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, ई0ओ0 नगर पालिका बुद्धि प्रकाश सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
Tags
स्वास्थ्य समाचार