सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। आज सुबह धम्मौर बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रायबरेली की तरफ से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान गोलू उर्फ पप्पू पुत्र शिव शंकर शर्मा निवासी मनिहारपुर के रूप में की गई। घायल युवक की पहचान श्रीराम के रूप में हुई।घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर बाधित हुए आवागमन को बहाल किया। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष धम्मौर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया सुबह दो साइकिल सवार युवक किसी काम से कहीं जा रहे थे, उसी समय रायबरेली की तरफ से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।मृतक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार