जश्न ए ग्यारहवीं शरीफ के प्रोग्राम पर होगा भव्य भंडारा एवं कव्वाली का प्रोग्राम
सिंगोड़ी हरिभूमि। जश्न ए ग्यारहवीं शरीफ का प्रोग्राम सर जमीने सिंगोड़ी में बड़ी शान और शौकत के साथ मनाई जा रही है। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा सूफी मोहम्मद कबीरुद्दीन औलिया रूमी रह, अ, के सज्जादा नशीन सुफी मोहम्मद सादिक रूमी साहब अपने अनुयायियों (मुरीदो) के विशेष अनुरोध में सिंगोड़ी तशरीफ ला रहे हैं। जिसने ग्यारहवीं शरीफ के प्रोग्राम में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया एवं रात्रि में सिमा महफिल कव्वाली, का आयोजन किया गया है। जिसमें कव्वाल रोशन आज़ाद का आगमन हो रहा है। यह प्रोग्राम खाकरा चोरई रोड स्थित अख्तर भाई मनिहारी वाले के दौलतखाने मकान पर हो रहा है। अख्तर भाई मनिहारी वाले एवं उनके साथियों के द्वारा विशेष निवेदन किया गया है कि इस प्रोग्राम में शामिल होकर प्रोग्राम को कामयाब बनाने कि अपील किया है।
Tags
विविध समाचार