पुलिस एवं वन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहे हैं हरियाली पर आरे
प्रतापगढ़। देल्हूपुर पुलिस एवं वन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से हरा पेड़ पर आरे चलाए जा रहे हैं। मामला देल्हूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ रतीपुर हनुमान जूनियर हाई स्कूल के पीछे जंगल का है। एक तरफ जहां शासन के द्वारा बड़ी संख्या में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से लकड़ कट्टों द्वारा खुलेआम हरियाली पर आगे चल रहे हैं। जब कानून के रक्षक ही बने भक्षक बन जाए तो पर्यावरण संरक्षण की बात करना बेमानी है। कौन कहे वृक्षारोपण की बात यहां तो आए दिन हरे पेड़ धराशाई किए जा रहे हैं। योगी सरकार वृक्षारोपण की मुहिम चला रही है और अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण के लिए आमजन को प्रेरित कर रही है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है फिर भी प्रशासन के नुमाइंदे निजी लाभ के लिए हरे भरे पेड़ों को कटवा कर योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं।पुलिस आशीर्वाद लेकर लकड़हारों को खुली छूट रखी है कि मन मुताबिक हरियाली पर आरा चलाओ। आए दिन हरे पेड़ों की कटाई से वन विभाग भी अनजान बना हुआ है।
Tags
अपराध समाचार