चोरों के हौसले इस कदर बुलंद कि शातिर चोर लैपटॉप और मोबाइल चुराकर हुआ रफूचक्कर
सुल्तानपुर। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस के इस्तकबाल को चुनौती देते हुए शातिर चोरों ने एक घर को बनाया निशाना और घर से कीमती सामान पर हाथ साफ किया। अज्ञात चोरों ने घर के लोगों को सोते समय चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह उठने पर घर के लैपटॉप व मोबाइल को न पाकर घर मालिक के होश उड़ गए। बता दें कि रविवार की सुबह 6:00 पर हनीफ नगर लोलेपूर में इब्राहिम पुत्र इनामुल के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर पर सो रहे इब्राहिम को सोता देखकर अज्ञात व्यक्ति ने कमरे में घुसकर लैपटॉप और मोबाइल लेकर चंपत हो गया। चोरी की घटना को अंजाम देने वाला वाला अज्ञात चोर लगे सीसीटीवी से अनजान था जिस कारण शातिर चोर का फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की सूचना इब्राहिम द्वारा शाहगंज पुलिस चौकी को दी गई। चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में लग गई। चोरी की घटना के संबंध में शाहगंज पुलिस चौकी से बात की गई तो पता चला कि पुलिस छानबीन में लगी हुई है, जल्द ही शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Tags
अपराध समाचार