निकाय चुनाव निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभाागर में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से बिन्दुवार यथा- आदर्श आचार संहिता, कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, यातायात (वाहन व ईंधन) व्यवस्था, मतदाता सूची एवं बूथ निर्माण, यात्रा भत्ता वितरण एवं निर्वाचन व्यय, शिकायत प्रकोष्ठ, कण्ट्रोल रूम, किट एवं लेखन सामग्री, मतपेटिका व्यवस्था, सीसीटीवी व वीडियो ग्राफी व्यवस्था, टेण्ट बैरीकेटिंग, प्रेक्षक व्यवस्था, मीडिया सेल, कम्प्यूटर, सीसीटीवी, वेवकास्टिंग, विधिक सेल, आनलाइन व आफलाइन सूचनाओं का प्रेषण, स्वल्पाहार व्यवस्था तथा चिकित्सा व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मतदान व मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण उनके प्रस्थान स्थल व स्ट्रांग रूम बनाये जाने तथा मतगणना स्थल के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। कार्मिकों के लिए वाहन व्यवस्था व बूथ पर मिनिमम फैसलिटी के संबंध में भी संबंधित प्रभारियों से विस्तृत चर्चा की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन में पूर्ण लगन एवं निष्ठा से कार्य करेंगे तथा समस्त तैयारियों को निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रभारी अधिकारी आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थों की नियुक्ति कर लें तथा उसकी सूची प्रभारी अधिकारी कार्मिक को उपलब्ध करा दें, जिससे उसकी ड्यूटी अन्य कार्यों में न लगायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, अपर उप जिलाधिकारी सदर व प्रभारी अधिकारी यातायात (वाहन व ईधन) कहकशॉ अंजुम, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार विदुषी सिंह, उप जिलाधिकारी कादीपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, प्रेक्षक व्यवस्था एवं आबकारी निरीक्षक डॉ0 महेन्द्र प्रताप वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
चुनाव समाचार