कनवारा रोड देवनगर झील का पुरवा के पास चल रही है साप्ताहिक महायज्ञ भागवत पुराण कथा
बांदा। जिले में कनवारा रोड देवनगर झील का पुरवा के पास सप्ताहिक महायज्ञ भागवत महापुराण का आयोजन मिश्रा परिवार कनवारा की ओर से हो रहा है जिसमें पधारे आचार्य श्री पंडित विनोद शुक्ला वैदिक चित्रकूट धाम मंडल बांदा की ओर से चतुर्थ दिवस की कथा पर भगवान कृष्ण का जन्म भगवान राम का जन्म तथा कृष्ण की लीलाओं का जनता जनार्दन को बताया गया तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जिस प्रकार भगवान ने लीलाएं किया है अगर उसी प्रकार इस कलयुग में वह क्षण आ जाए कितना सुंदर दृश्य होगा लेकिन वह हो भी सकता है। यह तो मनुष्य के कर्म ही को सद्बुद्धि की ओर प्रेरित करता है तथा आचार्य श्री ने कर्म को ही महत्व बताया। कर्म के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है तथा चतुर्थ दिवस पर संगीत के माध्यम से देवनगर झील का पुरवा में भगवान के जन्म के अवसर पर धूमधाम से बधाई गीत और मंगल गीत गाए गए।
Tags
विविध समाचार