लगातार हो रही चोरियों से तरवा पुलिस पस्त तो चोरों के हौसले बुलंद
आजमगढ़। जिले के तरवा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करने में तरवां पुलिस बिल्कुल बैकफुट पर है। एक तरफ चोरी व हत्याओं को लेकर प्रदेश सरकार लगातार कमर कस रही है और इनके स्तर को कम करने में लगी है तो वही दूसरी तरफ तरवा पुलिस सरकार के मंसूबों पर पानी फेर की नजर आ रही है। विगत कुछ दिन पूर्व हुए रासेपुर और कम्हरिया में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसका खुलासा नहीं हो पाया है। विगत कुछ दिनों थाना क्षेत्र के हसनपुर भरतीपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दिया जिसमें पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन तोरवा पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है। इस प्रकरण पर जब तरवां थानाध्यक्ष से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा। गोलीकांड वाले मामले पर उन्होंने बताया कि हम खुलासे के करीब ही हैं जल्द ही खुलासा हो जाएगा। आजमगढ़ के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं तो वही तरवा थाना क्षेत्र में घट रही घटना पर कोई खुलासा न होने से तरवा पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह उठ रहा है। अब देखने की बात होगी कि इन सभी घटनाओं का कब तक खुलासा होता है।
Tags
अपराध समाचार