चोरी हुए बच्चे को महज आधे घंटे में बरामद कर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
सुल्तानपुर। आधे घंटे में चोरी किए गए बच्चे को कोतवाली नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बरामद कर मानवता की मिसाल पेश की। मामला सुल्तानपुर के लखनऊ नाके का है जहां इमरान अहमद के पुत्र अरशद अहमद जिसकी उम्र 2 साल है। दोपहर में बच्चा घर के दरवाजे से ही चोरी हो गया। बच्चे को इधर उधर देखने पर न पाने पर परिवारीजनों के होश उड़ गए।परिजन के द्वारा ढूंढने के बाद न मिलने पर तुरंत नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बच्चा चोरी प्रकरण को तुरंत संज्ञान में लेते हुए ढूंढने का आदेश दिया। बच्चे को चोरी कर ले जाने वाले व्यक्ति को पांचोपीरन के एक व्यक्ति ने बच्चे को अधिक रोते हुए स्थिति में देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना किया। सूचना पर तत्काल नगर कोतवाली की पुलिस पहुंचकर बच्चे को अपने पास और चोरी करने वाले को पकड़कर कोतवाली ले आई। पुलिस की मेहनत व आम पब्लिक की सक्रियता और इंसानियत के दम पर महज आधे घंटे में बच्चे को बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में ला रही है।
Tags
अपराध समाचार