"अलंकरण एवं सम्मान समारोह" में जिले के विशिष्ट जन "सुल्तानपुर गौरव" से हुए सम्मानित

"अलंकरण एवं सम्मान समारोह" में जिले के विशिष्ट जन "सुल्तानपुर गौरव" से हुए सम्मानित

केएमबी मो0 अफसर

सुल्तानपुर। नगर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन गेस्ट हाउस में कर्मचारी कल्याण परिषद के 35 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित "अलंकरण एवं सम्मान समारोह" में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सूबे के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह। कार्यक्रम में सूबे के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने सुल्तानपुर के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जनों को सुल्तानपुर गौरव 2022 के सम्मान से सम्मानित किया। इसके पूर्व मयंकेश्वर शरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ ए.के.सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़ौदा यू.पी.बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.के. झा ने की। समारोह में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने सुल्तानपुर में ब्लड बैंक स्थापना के लिए विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह को 3 अप्रैल 1994 से 7 अप्रैल 1994 तक सुल्तानपुर से लखनऊ तक सदभावना पदयात्रा का नेतृत्व करने एवं उनके साथ यात्रा में शामिल 20 पदयात्री दल के लोगों को एवं 14 अन्य लोगों को भी सुल्तानपुर में ब्लड बैंक स्थापना हेतु 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 1990 तक सुल्तानपुर से दिल्ली तक मोटरसाइकिल द्वारा शांति यात्रा निकालने हेतु सुल्तानपुर गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना को उत्कृष्ट पत्रकारिता, राजनैतिक टिप्पणीकार और देश के स्वतंत्रता संघर्ष के अधेयता, आजादी के पहले आजादी के बाद इतिहास लेखन पर उल्लेखनीय योगदान के निमित्त, डॉ एम.पी.सिंह को कई मेधावी बच्चों के शिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था और उदीयमान प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में विशिष्ठ  योगदान के निमित्त, सरदार बलदेव सिंह को जिले में सामाजिक समरसता व साम्प्रदायिक सौहार्द के सतत प्रयत्नों में उल्लेखनीय योगदान के निमित्त करतार केशव यादव को रक्तदान की अलख जगाने, शहीदों की स्मृति अक्षुण्ण रखने एवं पीड़ितों की सेवा के अविस्मरणीय योगदान के निमित्त, रुद्र प्रताप सिंह को ग्रामीण बैंक कर्मियों के हितों व अधिकारों की रक्षा हेतु 3 से अधिक दशकों के संघर्ष व सुल्तानपुर में ब्लड बैंक की स्थापना में महती भूमिका के निर्वहन के निमित्त सुल्तानपुर गौरव 2022 के सम्मान से नवाजते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के अंत में कर्मचारी कल्याण परिषद संस्थापक मण्डल के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंघल एवं सचिव कृष्ण कुमार भटनागर ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال