चेकिंग के बहाने आरटीओ अधिकारी कर रहे वाहन चालकों से अवैध वसूली
सौंसर। रेमंड चौक से साईं खेड़ा मार्ग पर रात दिन आरटीओ अधिकारी द्वारा अवैध वसूली का सिलसिला लगातार जारी है। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। छोटे वाहन मालिकों को जबरन परेशान किया जा रहा है। वही लगातार अवैध रेत के डंपर इस सड़क से निकल रहे हैं लेकिन आरटीओ अधिकारी इन पर कोई चलानी कार्रवाई नहीं करते क्योंकि इनसे इन्हें हर महा मोटी रकम मिलती है। परेशान करते हैं तो सिर्फ छोटे वाहन चालक मालक को। आरटीओ नेम प्लेट का वाहन उपयोग करके से जगह-जगह सड़क पर खड़े होकर कागजात चेकिंग के बहाने मनमाने ढंग से राशि वसूली कर रहे हैं। विगत दिनों सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भी एक लेटर जारी करके प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया गया कि मध्यप्रदेश में वाहन चेकिंग के नाम पर आरटीओ द्वारा अवैध वसूली की जा रही है लेकिन वह पूरी तरह सत्य साबित हो रही है। यहां आरटीओ अधिकारी अवैध वसूली करने में पीछे नहीं है। रेमंड चौराहे पर एक टैंकर को रोककर उसे कागजात चेक किए गए और जबरन कागजात और टैंकर चालक का मोबाइल जप्त करके ₹7000 मांगा जा रहा था, ऐसे आरती अधिकारी के कारण पूरे मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है।
Tags
अपराध समाचार