राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में अपर आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक ने दिए आवश्यक सुझाव
सुलतानपुर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के दृष्टिगत समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों, उप जिलाधिकारी एवं निर्वा0रजि0 अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ मा0 अपर आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक, अयोध्या मण्डल, अयोध्या की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर आयुक्त द्वारा उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिधियों का स्वागत करते हुए परिचय प्राप्त किया गया। उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेविल एजेन्ट की सूची उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी, जिस पर उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र बीएलओ की सूची प्राप्त कराने का आवश्वासन दिया गया। ऐसे मतदाता जो मृतक हो चुके हैं, शिफ्ट हो चुके है या विवाह हो गया है के नाम नियम विहित प्रक्रिया अपना कर मतदाता सूची से हटा दिये जायें। अपर आयुक्त द्वारा आनलाइन आवेदन पर विशेष बल दिया गया तथा सुझाव दिया कि प्रत्येक मतदाता को अपने मोबाइल में बीएचए डाउनलोड कर उसके माध्यम से आवेदन करना चाहिये। अर्ह पात्र व्यक्तियों का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में यदि सम्मिलित नहीं हैं, तो फार्म-6 पर अपात्र नामों के विलोपन हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन व निर्वाचक नामावली में संशोधन व मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन व दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 पर अपना पुनरीक्षण अवधि में जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं प्रत्येक तहसील में स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र तथा अपने बूथ लेवल अधिकारियों के पास जमा कर सकते हैं तथा फार्म जमा करने के उपरान्त पावती अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में विद्यमान मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में फार्म-6बी जमा करवाने में सहयोग की अपील की गयी, जिससे जनपद की मतदाता सूची शत-प्रतिशत शुद्ध हो सके। प्रत्येक बूथ स्तर अथवा ग्राम स्तर पर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जाये एवं उसके बाद ऐसे मतदाताओं से जो मतदाता सूची में शामिल नहीं है, आवेदन प्राप्त किये जाये तथा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाये जाने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र समस्त सुपरवाइजरों से प्राप्त किया जाय। विशेष अभियान की तिथियों में बूथों के भ्रमण व निरीक्षण हेतु समस्त बूथों को नियुक्त किये गये समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में विभाजित कर दें तथा शत-प्रतिशत निरीक्षण कर प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करें। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के अधिक से अधिक फार्म-6 जमा करवाकर स्थित में सुधार किये जाने हेतु समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
Tags
विविध समाचार