शासकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में 17 नवंबर को महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजन एवं वंदना से की गई। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी यादव की अध्यक्षता में व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जीतेंद्र धुंडे थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी यादव द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में विषय को सारगर्भित और छात्र हित में बताया हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आइक्यूएसी संयोजक एवं समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ.पूजा तिवारी ने शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन डॉ.ज्योति राजौरिया व आभार प्रदर्शन डॉ.सूर्यकांत शुक्ला द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में डॉ.विवेक तिवारी, डॉ. नोखे लाल साहू, अजीत सिंह गौतम के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ.विपिन मोखलगाय डॉ. अनिल अहिरवार, यशोदा उईके, डॉ. संतोष उपाध्याय, नीरज कुमार, शिवानी सोनी, डॉ. सुनीता सोलंकी, शशि उईके, डॉ. अजीत डेहरिया, डॉ.एसपी साकेत तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार