शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरपी यादव की अध्यक्षता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ.नोखेलाल साहू मुख्य अतिथि डॉ.नसरीन अंजुम खान, शशि उइके के मार्गदर्शन में यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन वंदना की तथा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों ने मध्य प्रदेश के भौगोलिक एवं मध्यप्रदेश की संरचना व सांस्कृतिक पर्यटन और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश विषय पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में डॉ.संतोष उपाध्याय, डॉ.अनिल कुमार अहिरवार, डॉ.विवेक तिवारी, डॉ फरहत मंसूरी, मनीष ठाकुर, मनोज कुमार जैन, सूर्यकांत शुक्ला, रामप्रकाश डेहरिया, दुजारी बोसम, मीना ठाकरे, यशोदा उईके, शिवानी सोनी, मनीष पटेल, प्रदीप भारती, मचल सिंह धुर्वे साथ ही महाविद्यालय की छात्रा कु. लीना नागरे, कु.फिजा शेख ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ.कविता चहल द्वारा छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन डॉ.नवीन कुमार चौरसिया द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ.एसपी साकेत द्वारा किया गया।
Tags
शिक्षा समाचार