ग्राम जाम पर स्थित आंगनवाडी एवं नर्सरी के साथ सहकारी समिति उचित मूल्य दुकान भी संचालित
सिवनी। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छुई के पास ग्राम जाम का है जहां पर आंगनवाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा निवास किया जा रहा है, वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है। सवाल खड़ा होता है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के द्वारा आंगनवाड़ी खुलती होगी। यदि आंगनवाड़ी खुलती है तो नन्हे-मुन्ने बच्चे क्या आते होंगे और कहां पढ़ते होंगे? शासन प्रशासन द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास सेवा आंगनवाड़ी के माध्यम से भारत में ग्रामीण मां और बच्चे के देखभाल केंद्र है।बच्चे भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एक एकीकृत बाल विकास सेवा सरकार द्वारा शुरू किया गया है। भारत सरकार द्वारा अनेकों प्रकार से आंगनवाड़ी को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु अनेकों गांव ऐसे भी हैं जहां आंगनवाड़ी खुलती ही नहीं है जहां ऐसी अव्यवस्था रहती हैं। वहां पर महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारीगण एवं सिवनी जिला प्रशासन किसी प्रकार का भी ध्यान नहीं देते, जबकि देश और प्रदेश के विकास में आंगनवाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान है।
Tags
विविध समाचार